इटारसी। बारिश हमने के बाद से ही गरीबी लाइन के अंडर ब्रिज में करीब डेढ़ फुट पानी जमा हुआ था इसी पानी में से शहर के हजारों लोग आवागमन करने को मजबूर थे। अंडर ब्रिज में से पानी बाहर फेंकने वाली मोटर कई दिन से बंद पड़ी थी। लोगों की समस्या की तरफ रेलवे के अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं था। रविवार को जब भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास और मंजीत कलोशिया ने शाम तक पानी खाली नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी तो रेलवे के अफसरों की नींद खुली। कुछ समय में ही उन्होंने मोटर सुधरवाकर पानी बाहर निकालने की प्रक्रिया भी चालू करा दी।
पार्षदों के तीखे तेवर से जागे रेलवे अफसर
भाजपा पार्षदों ने अंडरब्रिज का काम देख रहे इंजीनियर से कहा था कि यदि दोपहर 2 बजे तक यहां से पानी खाली नहीं कराया तो वे रेलवे के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। इस अल्टीमेटम के बाद रेल अफसरों की टेंशन बढ़ गई हालांकि रेल अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे दोपहर 2 बजे तक पानी खाली करा देंगे, इसके बाद आनन फानन में मोटर पंप चालू कराया गया और पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू की गई।
हजारों लोगों को मिलती है सुविधा
गरीबी लाइन अंडर ब्रिज में बरसात भर पानी भरा रहता है, जिससे नागरिक यहां से बाइक और कार नहीं निकाल पाते है और यहां दुर्घटनाएं भी होने का खतरा बना रहता है। यह स्थिति तब है जबकि यहां पर रेलवे ने एक पंप हाउस बनाकर रखा है जिसमें रखे पंप के जरिए वह अंडरब्रिज से पानी निकालती है। इस अंडर ब्रिज के खाली रहने से हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलती है।
जबलपुर में हुई बैठक में सांसद ने भी उठाया था मुद्दा दो दिवस पूर्व जबलपुर में पमरे जोन की बैठक में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी अंडरब्रिजों में पानी भराने का मुददा उठाया था लेकिन रेलवे के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगी।
इनका कहना है
हजारों लोगों की सुविधा के लिए बने अंडरब्रिज में पानी जमा रहता है। बहुत दिनों से लोगों की परेशानी देखकर ही हमने आंदोलन करने की बात कही थी। रेलवे ने हमे जो आश्वासन दिया था वह पूरा कर दिया है।
अमित विश्वास, पार्षद वार्ड 11
गरीबी लाइन वाला अंडरब्रिज हजारों लोगों की सुविधा का विषय है। इसमें पानी भरा रहने से महिलाओ और बच्चों को बहुत दिक्कत होती है और उन्हें पटरी पार करने का रिस्क उठाना पड़ता है। इसमें निकासी की उचित व्यवस्था होना चाहिए।
मंजीत कलोशिया, भाजपा पार्षद