सूरजगंज में सट्टा खाईबाज पप्पू राठौर के ठिकाने की घेराबंदी, पुलिस कर रही जिलाबदर कराने की तैयारी…

इटारसी। सूरजगंज में रिहायशी बस्ती के बीच सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले कुख्यात सटोरिये पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर के ठिकाने पर पुलिस टीम की अचानक छापामार कार्रवाई से सनसनी फैल गई। पुलिस की इस तरह की आकस्मिक कार्रवाई से शहर के दूसरे बड़े खाईबाज तनाव में आ गए है। सूरजगंज में पुलिस टीम ने दबिश देकर लगभग दो दर्जन लोगों को पकड़ा है। इनमें से चार लोग चार सौ रुपए रोज पर पप्पू राठौर का सट्टा चलाते हैं। आपको बता दें कि पुलिस जिला प्रशासन की मदद से खाईबाज पप्पू राठौर को जिलाबदर कराने की तैयारी कर रही है।

ये लिख रहे थे पप्पू राठौर का सट्टा-पुलिस ने किशोर चौधरी उम्र 42 साल मेहरा गांव इटारसी को सट्टा पर्ची गड्डी और 1360 रुपए, बाबूलाल पिता बारेलाल उम्र 28 साल निवासी सोमालवाड़ा कला रामपुर गुर्रा को सट्टा पर्ची गड्डी और 1510 रुपए, राकेश पिता बेनी प्रसाद मकनसोरिया उम्र 38 साल सूरजगंज इटारसी को सट्टा गड्डी और 1490 रुपए तथा छोटू उफऱ इरशाद पिता सुलेमान शाह उम्र 25 साल निवासी खेड़ा इटारसी को सट्टा गड्डी पर्ची 1500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही कुख्यात सटोरिया पप्पू राठौर को भी आरोपी बनाया गया है। दबिश के वक्त पप्पू और उसका बेटा फरार हो गये थे।

10 नवम्बर को भी पड़ी थी रेड-टीआई रामस्नेह चौहान के अनुसार शहर में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा एवं चाय सुट्टा बार के ठिकानों पर पिछले दिनों से लगातार दबिश देकर कार्रवाई की है। इसी के तहत 10 नवंबर को सूरजगंज क्षेत्र में मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर सट्टा खाईबाज पप्पू राठौर के ठिकाने से 8 लोगों जिनमें आशीष यादव, ताराचंद गिलानी, अभिषेक मंडल, जाकिर, नितिन चौधरी, शमी बावरिया, मोहन मिश्रा, करनैल सिंह, अमर सिंह, गोविंद प्रसाद, भागेंद्र महत्व, अजीत राजोरिया, फूल सिंह को सट्टा लिखते एवं खेलते हुए पकड़ा था तब भी सट्टा खाईबाज पप्पू राठौर मौका पाकर फरार हो गया था।

दूसरी बार मे 18 पकड़ाए- मंगलवार 15 नवम्बर को खाईबाज पप्पू राठौर के ठिकाने पर दबिश में पकड़े आरोपियों में राकेश मंदसौरिया, रामविलास यादव, किशोर चौरे, चंदन चौधरी, इकबाल खान, अबरार बैग, बाबूलाल काम एवं जगदीश बड़ोदिया के विरुद्ध 4 अपराध कायम कर सट्टा खाईबाज पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर को आरोपी बनाया गया है। इसी तलाश के दौरान सट्टा खाईबाज पप्पू राठौर के घर पर पुनः दबिश देने पर आरोपी पप्पू राठौर के घर से चार सट्टा लिखने वाले आरोपी बाबूलाल टेकाम, किशोर चौरे, राकेश मंसूरिया, छोटू उर्फ इरशाद तथा 18 सट्टा खेलने वाले खिलाडिय़ों को रंगे हाथ पकड़ कर मौके पर कार्रवाई कर 4 प्रकरण कायम कर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर सभी प्रकरण में सट्टा खाईबाज आरोपी पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर निवासी सूरजगंज इटारसी को आरोपी बनाया गया है। पप्पू उर्फ प्रशांत राठौर के विरुद्ध इटारसी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा है जिसके द्वारा अपराध के लगातार पुनरावृत्ति किए जाने पर पिछले दिनों धारा 110 के तहत भी आरोपी को बाउंड ओवर कराया तथा शीघ्र ही आरोपी की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने जिलाबदर प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष जिला बदर करने प्रस्तुत किया जाएगा।