नर्मदापुरम। बुधनी स्थित ट्राइडेन्ट ग्रुप के चैयरमैन पथमंत्री राजिन्दर गुप्ता एवं मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्राइडेन्ट परिसर में बाल दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं समर्थ के प्रशिक्षणियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एकल नृत्य, यूगल नृत्य, गीत एवं हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के संचालक गौरव पाल एवं भारती ने बाल दिवस के सम्बंध में बताया। कार्यक्रम में गौरव पाल और भारती द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मयूर द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम हेमन्त पारीक एवं जगदीश सैनी के मार्गदर्शन व देखरेख में किया गया । कार्यक्रम में गुरजन्ट सिंह, दीपिका, स्नेहा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में प्रोजेक्ट हेड मोहित कश्यप द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया गया। ट्राइडेन्ट फाउण्डेशन टीम द्वारा बाल दिवस कार्यक्रम नर्मदापुरम में एनीबीसेन्ट स्पेशल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत नृत्य गीत, खेल के अलावा बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम की समाज सेविका नीरजा फौजदार, डॉ पीयूष हर्णे, स्कूल संचालक आरती दत्ता, अंजली दीक्षित, सुनीता गौर, सुजाता व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। ट्राइडेन्ट की ओर से आरएस राजपूतः कार्यक्रम में उपस्थित रहे।