इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने आज नगर के कुछ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है। कुछ केन्द्र बंद मिले थे, उनका कल भी निरीक्षण किया जाएगा। सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ मतदान केन्द्र बंद मिले थे, कल उनको दोपहर के समय में देखा जाएगा। अभी तो सभी केन्द्रों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। मतदान केन्द्रों में जो भी कमियां होंगी उनको पूरा किया जाएगा।
आज आरएमएस कॉलोनी, लक्ष्मीनारायण जोधराज शाला, गांधी नगर स्कूल, युगांतर शाला, नाला मोहल्ला, कस्तूरबा स्कूल, एमजीएम कालेज का नया भवन, आर्य कन्या शाला, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज आदि में निरीक्षण किया है। तीन माह पूर्व ही हुई है पुताई बता दें कि करीब तीन माह पूर्व विधानसभा चुनावों के वक्त नगर के सभी मतदान केन्द्रों की सफाई, पुताई, लाइट फिटिंग, नल फिटिंग, रैम्प, शौचालय मरम्मत के कार्य कराये थे। बावजूद इसके इन तीन माह में जो भी टूटफूट हुई होगी उसको दुरुस्त कराया जाएगा।
इनका कहना है…
आज कुछ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया है। कल भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। जो भी कमियां मिलेंगी उनको पूरा किया जाएगा। नगरीय सीमा के सभी मतदान केन्द्रों पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
रितु मेहरा, सीएमओ