इटारसी। लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ विजय अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत इटारसी के वार्ड क्रमांक 23 में बूथ की बैठक आयोजित की गई और वार्ड में कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में जनता से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क कार्य भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान वार्ड के पार्षद व सभापति राकेश जाधव, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, हैप्पी शर्मा, शशांक चुटीले, नारायण चौरसिया, नीलेश रिछारिया, विक्की चुटीले मुख्य रूप से मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उन नागरिकों के घर पहुंचे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया है। घर पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से कहा हम मोदी जी की ओर से आपको राम- राम करने आए हैं। आपको इस चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर मोदी जी को मजबूत करना है।
स्टीकर चिपकाए, पर्चे से योजनाओं का प्रचार
जनसंपर्क के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा वार्ड में घरों पर सहमति लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले स्टीकर चस्पा किए गये और योजनाओं की जानकारी वाले पेंपलेट बांटे। वहीं केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सैल्फी निकालकर संगठन एप्प पर अपलोड की। इसी तरह वार्ड 22 में भी विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।