फुटबॉल स्पर्धा में नर्मदापुरम और रेलवे बॉयज टीम बनी विजेता, कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंदियों को दी मात.….

इटारसी// न्यू यार्ड रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छठवे दिन दो मैच खेले गए। इन मुकाबलों में पैरामाउंट नर्मदापुरम और रेलवे बॉयज बी टीम ने जीत हासिल की। मैच के मुख्य अतिथि c&w के एडीएमई आशीष झारिया, सीएनडब्ल्यू स्टेशन प्रभारी सूर्यवंशी, समाजसेवी सुरेश करिया, भाजपा नेता दिलीप मैना, पत्रकार विनय मालवीय, पश्चिम मध्य रेलवे जूनियर इंस्टीट्यूट के सचिव अमित मिंज, नितेश देवड़ा, नरेश पाठक, उमेश निकम रहे। रेलवे खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। पहला मैच पैरामाउंट नर्मदापुरम एवं पचमढ़ी के मध्य खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। मैच 0-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ तो मैच के रेफरी दीपक परदेसी द्वारा मैच का निर्णय पेनल्टी द्वारा कराया गया। जिसमें पैरामाउंट नर्मदापुरम की टीम 10-9 से विजयी रही। दूसरा मैच रेलवे बॉयज बी टीम और यंग बॉयज बी टीम के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच का निर्णय पेनल्टी से लिया गया जिसमें रेलवे बॉयज की टीम 5-3 से विजयी रही। मैच के रेफरी दीपक परदेसी, राकेश रैकवार, अंकुश मसीह, डालचंद राज, निक्की, पवन उसरेट थे। 4 टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रथम मैच लक्ष्य भेद बी विरुद्ध फाइटर क्लब के मध्य होगा। दूसरा सेमीफाइनल पैरामाउंट नर्मदापुरम एवं रेलवे बॉयज बी टीम के मध्य होगा। क्लब अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुड्डन पांड एवं सरपंच ग्राम पंचायत मेहरागांव जितेंद्र पटेल, सर्व ब्राह्मण अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, यूनियन नेता केके शुक्ला, आरके यादव, दिलीप मैना की उपस्थिति में दिनांक 11 तारीख को शाम 4:00 बजे होगा।

फ़ाइल फ़ोटो