संपत्ति कर की रसीदों की आड़ में नपा के कुछ जिम्मेदारों ने भरी जेबें, सीएमओ ने बनाई जांच टीम, जल्द नपेंगे कई चेहरे….

नर्मदापुरम । नर्मदापुरम नगरपालिका में राजस्व विभाग की रसीदों की आड़ में शासन को आर्थिक चपत लगाकर खुद की जेब भरने का मामला सामने आया है। इस गड़बड़झाले का खुलासा खुद एक नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक ने नपा कार्यालय में की लिखित शिकायत में किया है। इस खुलासे के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ नवनीत पांडे ने एक जांच कमेटी गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं। अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो नपा के राजस्व विभाग के कई कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। नर्मदापुरम नगरपालिका का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को भुगतान कराने का मामला सामने आया था इसके दोषियों पर क्या कानूनी कार्रवाई हुई, इस खुलासा आज तक नही हो पाया है। उस कथित भ्रष्टाचार का मामला आज भी फाइलों में लंबित है। अब इस नए खुलासे ने एक बार फिर नर्मदापुरम नपा को सुर्खियों में ला दिया है। चूंकि इस मामले का खुलासा खुद एक नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक ने किया है इसलिए मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है और इसीलिए सीएमओ ने भी बिना देर किए जांच कमेटी बना दी है। यह हुई शिकायत नपा कार्यालय में जो शिकायत कथित तौर पर सहायक राजस्व निरीक्षक उपदेश गौर की ओर से हुई है उसका मजमून ये है कि राजस्व शाखा के कुछ कर्मचारी नपा की रसीद पर उपभोक्ता से निर्धारित राशि तो ले लेते हैं मगर उसे निकाय के खाते में जमा नहीं कराते हैं। इससे इस बात को बल मिल रहा है कि हो सकता है कि उपभोक्ता को दी जा रही रसीद भी फर्जी हो, जिसका पता जांच के बाद ही चलेगा। शिकायत में इस तरह की कई जानकारियों का खुलासा किया गया है जिससे इस गड़बड़झाले में लाखों का गबन होने की संभावना है।

15 दिन में देना होगी जांच रिपोर्ट। सहायक राजस्व निरीक्षक की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे ने मामले में जांच कमेटी बनाकर सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह बघेल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हें 15 दिवस में जांच कर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस गड़बड़झाले में शामिल चेहरों पर धुंध साफ होगी। इस मामले में राजनीतिक दबाव आने की बातें भी सामने आ रही हैं।

अतिक्रमणकारियों के पास मिल चुकी हैं नपा की रसीदें। वर्ष 2023 में अतिक्रमणकारियों के पास नपा के राजस्व विभाग की रसीदें होने की भी शिकायत सामने आई थी जिसके बाद पूर्व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर हुई जांच में शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण करने वालों के पास से संपत्ति कर की रसीद पाई गई थी तब भी नगरपालिका के राजस्व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर बड़े गंभीर सवाल उठे थे। नौगजा तालाब की जगह पर और सुधार न्यास कॉलोनी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियो को संपत्ति कर की रसीद देने का मामला काफी चर्चा का विषय बना था। इस गंभीर मामले में सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा जुलाई 2023 में राजस्व अधिकारी कर्मचारियों की विभागीय बैठक के दौरान कुछ कर्मचारियों को नोटिस भी दिए थे और मामले में जांच के आदेश भी दिए थे मगर वह मामला राजनीतिक दबाव के चलते ठंडे बस्ते में चला गया। इस गंभीर विषय पर परिषद की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। इनका कहना है। राजस्व शाखा द्वारा जारी रसीद गड्डियों एवं राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर गबन संबंधी गंभीर शिकायत आई है। जिसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया है। उन्हें 15 दिवस में अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। नवनीत पांडे,सीएमओ नर्मदापुरम नपा