नर्मदापुरम एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर हॉकी टीमों में दिख रहा जोश मगर पैवेलियन में दर्शकों की गैरमौजूदगी से पसरा है सन्नाटा, आयोजन समिति को मौसम के मिजाज बदलने का अब भी भरोसा….

इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश के तत्वावधान में होने वाली अंतरजिला हॉकी स्पर्धा और अभा हॉकी प्रतियोगिता के जिला हॉकी संघ होशंगाबाद द्वारा गांधी मैदान पर की गई हाड़तोड़ मेहनत पर मौसम ने पानी फेर दिया है। पूरी अंतरजिला हॉकी स्पर्धा को नर्मदापुरम शिफ्ट करना पड़ा है जिससे हॉकी स्पर्धा का रोमांच भी ठंडा हो गया है। एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में मुकाबले के लिए भिड़ रही टीमें जोश दिखा रही हैं मगर पैवेलियन में दर्शकों की गैर मौजूदगी से उपजा सन्नाटा पूरे माहौल को ठंडा बनाए हुए है, खुद आयोजन समिति सदस्य भी इससे अछूता नहीं है मगर कुछ करने में सक्षम नहीं है क्योंकि मौसम का मिजाज सारे मंसूबों पर पानी फेर रहा है।प्रतियोगिता में रविवार को नर्मदापुरम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी प्रतियोगिता मे चार मुकाबले हुए। इनमें से तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले थे। मंदसौर, ग्वालियर और जबलपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भोपाल टीम ने एकतरफा 4-0 से शाजापुर को शिकस्त दी। रविवार को पहला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला भोपाल और शाजापुर के मध्य खेला गया। इसमें भोपाल ने शाजापुर को 4-0 से हराया। शाजापुर के खिलाड़ी तमाम प्रयासों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सके। दूसरा मुकाबला मंदसौर और इंदौर के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा और दोनों टीमों ने बेहतरीन हॉकी खेली। मैच में अंतिम सीटी बजने तक मंदसौर 4 गोल कर चुकी थी, जबकि इंदौर 3 गोल ही कर सकी। इस तरह से मंदसौर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ग्वालियर और सिवनी के मध्य खेला गया। इस मैच में ज्यादातर समय ग्वालियर के खिलाड़ी हावी रहे। टीम ने 7 गोल दागे, जबकि सिवनी की टीम केवल 2 गोल ही कर सकी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में जबलपुर ने उमरिया को 1 के मुकाबले 2 गोल से हराया।  

ऐसे होंगे सेमीफाइनल मैच

 पहला सेमीफाइनल मैच मंदसौर और जबलपुर के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच होशंगाबाद तथा भोपाल के मध्य जो विजेता रहेगा, उसका ग्वालियर से होगा। ग्वालियर टीम से लड़ाने के लिए सोमवार सुबह चौथा क्वार्टर फाइनल होशंगाबाद और भोपाल के बीच खेला जाएगा।  जिला हॉकी संघ सचिव कन्हैया गुरयानी का कहना है कि हमारे सभी सदस्य कड़ी मेहनत से मैदान को तैयार कर रहे है मगर पानी दिक्कत कर रहा है। आज तेज बारिश नही हुई है इसलिए उम्मीद है कि गांधी ग्राउंड ठीक हो जायेगा। अगर मौसम साफ रहता है तो अभा स्पर्धा गांधी मैदान पर कराई जाएगी।