इटारसी। शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। लोग किसी भी तरह की अफवाहों में ना आएं। ऐसे तत्व जिनका ट्रक ऑनर एसोसिएशन से कोई लेना देना नहीं और वे ट्रक ड्राइवरों को हड़ताल के लिये उकसा रहे हैं तो उनकी भी जानकारी जुटाकर उन पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। यह बात नर्मदापुरम जिले के एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया और ट्रक आनर्स एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा संगठन के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने मौजूद लोगों के समक्ष प्रशासन की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिले में पेट्रोल व डीजल का पर्याप्त स्टॉक है सभी पेट्रोल पंपों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं एवं आपूर्ति में व्यवधान ना आए यह भी स्पष्ट तौर पर बताया गया है। ट्रक चालकों से प्रशासन द्वारा सीधी बात बुधवार को की जावेगी एवं उनको समझाने का पूरा प्रयास किया जावेगा। बैठक में एक बात और निकाल कर आई कुछ बाहरी तत्व जिनका ना तो ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से कोई लेना-देना है और ना ड्राइवर से कोई लेना-देना है परंतु वे ड्राइवरो को हड़ताल निरंतर जारी रखने के लिए भड़का रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी एवं बाहरी तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने पाए इस संबंध में कठोर कार्रवाई पुलिस करेगी। एसडीएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रशिक्षु आईएएस एसडीम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला एवं पथरोठा थाना प्रभारी संजीव पवार भी मौजूद थे।