उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का युवाओं ने फूंका पुतला और जमकर की नारेबाजी 

नर्मदापुरम। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने मिलकर पिछले दिनों कथित रूप से मजाक उड़ाया था और राहुल गांधी उस घटना का वीडियो बना रहे थे। इस शर्मनाक घटना को लेकर नर्मदापुरम में विरोध प्रदर्शन हुआ। बुधवार दोपहर में युवाओं ने टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध नारेबाजी भी की। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान राहुल गांधी द्वारा नहीं रखा गया। इस प्रकार की शर्मनाक हरकत राहुल गांधी और उनकी पार्टी के संस्कारों को बताती है। यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उसका वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए हंस रहे थे। सभी युवाओं ने एक स्वर में कहा कि इस शर्मनाक कर देने वाली घटना के लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस पुतला दहन कार्यक्रम में विकास नारोलिया, दीपक महालहा , मनीष परदेशी, रूपेश राजपूत, गौरव नायक, योगेंद्र सोलंकी, सुंदरम अग्रवाल, धर्मेंद्र जाट, वीरू पटवा, दुर्गेश मिश्रा, जसवीर सिंह, श्रीराम सगर, केतन बरगले, सुरेंद्र चौहान,  साखा सिंह, पर्वत सिंह, शंकर सिंह सहित अन्य युवा उपस्थित थे।