रेलवे बॉयज टीम ने यंग बॉयज नयायार्ड की टीम को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रविवार को होंगे दो अलग-अलग वर्गों में फाइनल मुकाबले..

इटारसी। रेलवे बॉयज क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आठवें दिन शनिवार का पहला मैच यंग बॉयज न्यू यार्ड इटारसी और रेलवे बॉयज इटारसी के मध्य खेला गया। मैच के मुख्य अतिथियों संजय मिहानी और डिप्टी सीटीआई रेलवे पूर्णिमा धूमल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर भवानी कहार ,तौसीफ खान जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी ,प्रीतम तिवारी, देवेंद्र खाड़े धनपाल चौरे और राकेश मसीह भी मौजूद थे। दोनों टीमों के बीच हुआ मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीम अंत तक बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पेनल्टी स्ट्रोक से लिया गया। जिसमें रेलवे बॉयज की टीम 7-6 से विजयी रही। जीनियस प्लानेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरा मैच सोहागपुर और फाइटर क्लब के बीच हुआ। रविवार प्रतियोगिता का समापन स्थानीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा के मुख्य अतिथि में होगा। उनके साथ क्लब के संरक्षक एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सोहागपुर और फाइटर क्लब में जो टीम मैच जीतेगी, वह पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम के साथ फाइनल खेलेगी। दूसरा फाइनल मुकाबला अंडर 16 नर्मदा एकेडमी नर्मदापुरम एवं गुरुकुल टीम के मध्य होगा। प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि रविवार को दो फाइनल मैच होंगे जिनमें अंडर 16 और जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता गुड्डन पांडे, जितेंद्र पटेल सरपंच ग्राम पंचायत मेहरा गांव, रमेश पाटिल, स्वास्थ्य सभापति नपा राकेश जाधव ,डॉक्टर नीरज जैन ,दिलीप मैना एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।