नर्मदा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को भाषा सद्भाव रखने के साथ अन्य भाषा सीखने किया प्रेरित…

नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज में हिंदी विभाग के तत्वावधान में भारतीय भाषा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत ही कालेज में अपनी भाषा में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा सद्भाव और अन्य भाषा सीखने के लिए एक सहायक माहौल बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना रहा। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं किंतु हम हिंदी अंग्रेजी पर ही ध्यान देते रहे हैं। अब आवश्यकता है देश में बोली जाने वाली प्रादेशिक भाषाओं और बोलियां को सीखने और बढ़ावा देने की जिससे हमारे बीच आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के जी मिश्र ने बहु भाषावाद को मजबूत करने के लिए लोगों को अधिक भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करने और विविधता में एकता का अनुभव करने के लिए भारतीय भाषा दिवस और भाषाई उत्सव मनाने की आवश्यकता बताई । डॉ. हंसा व्यास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मालवी गुजराती भाषा में अपने संबोधन से कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में भाषाई प्रतिनिधियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस श्रृंखला में आशुतोष पारे ने संस्कृत में स्वस्तिवाचन, डॉ. शोभा बिसेन, देवांश बैरागी ने हिंदी, डॉ. कल्पना विश्वास ने बंगला, डॉ. रवि उपाध्याय ने तेलुगू और ब्रजभाषा , डॉ. एस सी हर्ने मराठी, डॉ. अमिता जोशी, डॉ. मालती पटेल बुंदेली, डॉ. यासमीन खान , शाहिद खान ने उर्दू भाषाओं में अपने संदेश दिए। प्रियांबिका जाट ने मारवाड़ी, पूजा मीना और सरिता कुमरे ने राजस्थानी भाषा में नृत्य प्रस्तुत किए। डॉ. अंजना यादव ने प्रतिवेदन और डॉ. व्यास ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. कमल चौबे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. राजेश दीवान, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. नीता वर्मा, डॉ. दिनेश श्रीवास्तव एवं जुगल किशोर, कृष्णा सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।