इटारसी। न्यास कॉलोनी इटारसी में विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं खिलाड़ी जितेंद्र ओझा, सभापति राकेश जाधव, पार्षद मनजीत कलोसिया, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर सहित क्रिकेट खिलाड़ियों ने न्यास कॉलोनी के बड़े ग्राउंड पहुंचकर निरीक्षण किया एवं ग्राउंड की सूरत सुधारने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ शर्मा ने इस ग्राउंड को क्रिकेट के प्रेक्टिस ग्राउंड के लिहाज से तैयार कराने की घोषणा भी की। विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने बताया कि क्रिकेट के बच्चों के लिए एक अच्छा खेल मैदान बनाया जाएगा उसके लिए शासन द्वारा नई जगह का चयन किया जा रहा है किंतु वर्तमान में तुरंत प्रैक्टिस के लिए न्यास कॉलोनी के बड़े ग्राउंड को व्यवस्थित करना अभी सबसे बेहतर विकल्प है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि हम सोमवार से ही साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं।
उम्मीद है कि इस हफ्ते तक प्रैक्टिस के लिए यह ग्राउंड तैयार हो जाएगा। क्रिकेट खिलाड़ी अनिल राठी एवं जितेंद्र ओझा ने बताया कि इस ग्राउंड में खिलाड़ियों के बीच एक प्रैक्टिस मैच का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष 11 पत्रकार 11 एवं अधिवक्ता 11 के साथ क्रिकेट खिलाड़ी आपस में क्रिकेट खेलते दिखेंगे। न्यास कॉलोनी में लगातार सौगातो के लिए नगर पालिका परिषद में सभापति एवं वार्ड पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र रणसुरमा, शैलेंद्र पाली सहित क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।