इटारसी// शासकीय गर्ल्स स्कूल में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में केंद्र द्वारा प्रवर्तित वन स्टॉप सेंटर (उषा किरण योजना) संस्था के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस संगोष्ठी में वन स्टॉप सेंटर जिला नर्मदापुरम् में परामर्शदात्री रीना रूपेश गौर ने बताया कि छात्राओं की सभी प्रकार की सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान किए जाने के लिए वन स्टॉप सेंटर उषा किरण योजना की स्थापना की गई है। जहां पर सभी छात्राएं सीएम हेल्पलाइन 181 के द्वारा संपर्क कर सकती हैं। इस संस्था के द्वारा छात्राओं को पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता , परामर्श, स्वास्थ्य सेवाएं तथा आश्रय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस संस्था का उद्देश्य एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करना है तथा पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे चिकित्सा, विधिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं । वन स्टाप सेंटर के द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओं से छात्राओं को अवगत कराया।