इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सुबह से नगरीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव की आ रही समस्या को देखने के लिए पहुंचे। उन्हें सनखेडा रोड किनारे की बस्तियों में जलभराव की सूचना वार्ड 06 के पार्षद जिमी कैथवास व वार्ड 07 के पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी ने दी। जिस पर वे और सीएमओ रितु मेहरा यहां तत्काल पहुंचे। यहां उन्हें ईशान टाउन के नागरिकों ने बताया कि कॉलोनी में जलभराव हो रहा है, पानी की निकासी नहीं है। कॉलोनाइजर पंप से कॉलोनी का पानी बाहर निकाल रहा है जो आसपास के रहवासियों के यहां भर रहा है। नगरपालिका अध्याक्ष ने यहां के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि वे जल निकासी की समस्या का निदान कराएंगे और तत्काल ही जेसीबी मशीन बुलाई। यहां मुकददम शुभम कुमार को मौके पर बुलाकर पूछा कि जलभराव हो रहा है तो तुम क्या कर रहे हो, जिस पर मुकददम ने लापरवाही पूर्वक जबाव दिया तो नगरपालिका अध्यक्ष चौरे उस पर भडक गए। उन्होंने कहा जेसीबी लेकर आया हूं अब नाली खुदवाओ तत्काल। यहां घरों में पानी भरा रहा है तो आप कुछ करने को तैयार नहीं और जब पहले से सब कुछ पता था तो कुछ किया क्यों नहीं। इसके पहले नगरपालिका अध्यक्ष नाला मोहल्ला, बंगलिया, आवाम नगर में पार्षद प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मुन्ना सिद्धीकी के साथ नाले का निरीक्षण किया। बीती रात भी वे रैन कोट पहनकर स्कूटी से शहर के निरीक्षण के लिए निकलने थे।