इटारसी जंक्शन पर बुजुर्ग का मौत से सामना, आरपीएफ आरक्षक बन गए देवदूत…. देखें लाइव video

इटारसी। मंगलवार शाम इटारसी जंक्शन पर हुए एक घटनाक्रम ने लोगों की जान हलक में ला दी। इस घटनाक्रम को जिसने भी देखा वो सिहर गया। इटारसी जंक्शन पर एक बुजुर्ग का मौत से सामना हो गया वो उस बुजुर्ग यात्री की किस्मत अच्छी थी कि दो आरपीएफ आरक्षक देवदूत बनकर उसे मौत के मुंह से खींच लाए। इसका घटनाक्रम का लाइव सीसीटीवी फुटेज हम आपको इसलिए दिखाना चाहते हैं ताकि आप भी इस तरह की गलती ना करें क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा होता है।
यह है मामला
मंगलवार शाम 4.30 बजे ट्रेन 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर आई थी। कुछ देर ठहराव के बाद   शाम 4.40 बजे ट्रेन के रवाना होते ही कोच एस 3 के बुजुर्ग यात्री कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान उनका पैर फिसलने से वे गिर गए। हालांकि ट्रेक पर जाने से पहले उन्होंने दरवाजे के पास का हैंडल पकड़ लिया। ट्रेन के चलने से वे प्लेटफार्म पर घिसट रहे थे।  तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ  सहायक उप निरीक्षक अरबिंद गौतम व आरक्षक अमित बॉमने की नजर उन पर पड़ गई। दोनों ने बिना देर किए अपनी जान की परवाह किए उस बुजुर्ग यात्री को पकड़ लिया और नीचे नहीं जाने दिया। दोनों आरपीएफ स्टाफ की सक्रियता से बुजुर्ग यात्री मौत के मूँह में जाने से बच गया। तुरंत घायल यात्री को एँबुलेंस बुलाकर  रेसुब स्टाफ द्वारा शासकीय अस्पताल इटारसी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। उक्त बुजुर्ग यात्री को बचाने के दौरान आरक्षक अमित बामने व सहायक उप निरीक्षक को भी चोटे आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया।…

देखें ट्रेन का live video