बुदनी-इटारसी 22.20 किलोमीटर हाईवे के लिए 965.96 लाख रुपए स्वीकृत, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयास से बदलेगी सड़क की सूरत….

इटारसी। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (mprdc)ने मध्यप्रदेश में पंद्रह रोडों के नवीनीकरण की स्वीकृति दी है। इसमें नेशनल हाईवे 69 पर बुदनी-इटारसी सीपीई(budni-itarsi) तक की रोड भी शामिल है। इस रोड को बदहाली से निकालने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा(mla dr sitasaran sharma) ने प्रयास किये और इसके लिए राशि स्वीकृत करायी है।
एमपीआरडीसी ने 22.20 किलोमीटर रोड के लिए 965.96 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस रोड पर कुछ जगहों पर सीसी रोड भी है, उस हिस्से को छोड़कर डामरीकरण किया जाएगा। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने हाल ही में 26 अगस्त को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर इटारसी व्हाया नर्मदापुरम बुदनी मार्ग के डामरीकरण के विषय में अवगत कराया था। इसके बाद इस रोड को शामिल करके इसके लिए राशि स्वीकृत की गई है।
सात वर्ष पूर्व हुआ था डामरीकरण
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को लिखे पत्र में अवगत कराया था कि इस रोड का डामरीकरण सन् 2016 में किया गया था, यह हिस्सा मप्र सड़क विकास निगम के अंतर्गत आता है। इसके बाद नया औबेदुल्लागंज-बैतूल मार्ग बनने के बाद इस मार्ग पर डामरीकरण कार्य ही नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि मार्ग अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका डामरीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने विधायक डॉ. शर्मा की इस मांग को प्राथमिकता देकर रोड के लिए राशि स्वीकृत करायी। इस मार्ग के लिए किये गये पत्रचार के साथ ही मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा भी एमडी श्री लवानिया से मिले थे, और उनको रोड की हालत बयां की थी।
फोरलेन बनना था यह रोड
बता दें कि इस मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित कराने के लिए भी प्रयास किये गये हैं। हालांकि अभी अपरिहार्य कारणों से इसे फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया को होल्ड पर रखा गया है। आगामी समय में मार्ग को फोरलेन में बदला जा सकेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में बुदनी से सीपीई तक मार्ग की हालत खराब है और सैंकड़ों जगह सड़क या तो उखड़ गई है या फिर उसमें छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं, इस मार्ग के राशि स्वीकृत होने के बाद माना जा रहा है कि मानसून खत्म होने के बाद इस रोड के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होगा और जल्द ही क्षेत्र की जनता को रोड के गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और उनका सफर आसान हो सकेगा।
इनका कहना है…
लंबे समय से डामरीकरण नहीं होने से मार्ग की स्थिति ठीक नहीं थी। हमने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से पत्राचार किया और मार्ग के राशि स्वीकृत कराने के प्रयास किये और अब इसके लिए राशि स्वीकृत हो गयी है। उम्मीद करते हैं कि मानसून खत्म होने के बाद इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर रोड का काम प्रारंभ होगा।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक नर्मदापुरम-इटारसी