खेल की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 9 सितंबर को शिक्षकों का सम्मान करेगा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन..

इटारसी //प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन समय समय पर अनेक तरह के आयोजन करता है। इसी कड़ी में पीएसए द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले इटारसी के खेल शिक्षक, कोच का सम्मान किया गया। जीनियस प्लानेट स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सोपास मीडिया प्रदेश प्रभारी एवं पीएसए संस्थापक शिव भारद्वाज, मोहमद जाफ़र सिद्दीकी संचालक जीनियस प्लानेट स्कूल, सोपास इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष प्रशांत चोबे उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
सम्मान समारोह में क्रिकेट कोच एवं शिक्षा विभाग में खेल शिक्षक अर्पण दुबे, खेल शिक्षक वर्षा पटेल एवं राष्ट्रीय स्केटिंग कोच राकेश ठाकुर नर्मदापुरम का सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पी एस ए संस्थापक शिव भारद्वाज ने कहा कि एसोसिएशन 9 सितंबर दिन शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन करेगा। आयोजन पंडित भवानी प्रसाद ऑडिटोरियम में होगा जिसमे प्राइवेट स्कूलों से चयनित 35 शिक्षक/ शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। संगठन सदस्य मो. जाफ़र सिद्दीकी ने कहा कि हमेशा खेल शिक्षक और कोच हमेशा सम्मान से रह जाते हैं जबकि किसी खिलाडी को बनाने में इनका सबसे बड़ा योगदान होता है। इसे देखते हुए संगठन ने इस बार ये निर्णय लिया है। कार्यक्रम का संचालन मनीता सिद्दीकी ने और आभार सोपास इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन ने किया ।कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।