नवागत सीएमओ ने ली नपाकर्मियों की क्लास, जनता के काम को दें प्राथमिकता, समय पर दफ्तर आयें….

इटारसी। नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने नगर पालिका के सभी विभागों के प्रमुखों और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने नपा के सभागार में सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर स्पष्ट किया कि जो जहां है, वहीं ईमानदारी से जनता के काम करे और पूरे वक्त आफिस में बैठे।
उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की योजनाओं का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाए, सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें और जनहित के कामों और शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में हम जिले में कहीं भी पीछे न रहें। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को कुर्सी पर ज्यादा से ज्यादा समय रहकर जनता की समस्याएं सुनकर निराकरण करने पर जो दिया।
बैठक में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडेय, सोनिका अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, रत्नेश पचौरी, राजेन्द्र शर्मा सहित सभी शाखाओं के प्रमुख और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागत सीएमओ ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से भी मुलाकात की और नगर में चल रहे विकास कार्यों, स्वीकृत कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान नगर पालिका का तकनीकि अमला भी मौजूद रहा। सीएमओ ने कहा कि जनता के कामों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।