आरटीई फीस प्रतिपूर्ति राशि नहीं मिलने परेशान प्राइवेट स्कूल संचालक, कलेक्टर से मिलेगा संगठन…

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल न्यास कॉलोनी इटारसी में आयोजित हुई। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा वर्ष 2021- 22 की आरटीई फीस प्रतिपूर्ति राशि भुगतान नहीं होने का रहा। इस मामले पर चर्चा के लिए संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कलेक्टर से मुलाकात करने पर सहमति बनी।बैठक में सभी संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
सचिव नीलेश जैन ने पूर्व सूचित एजेंडा के सभी बिंदु बैठक में उपस्थित सभी को सुनाया। जिसमें प्रमुख बिंदु कक्षा पांचवी एवं आठवीं हिंदी तथा इंग्लिश माध्यम की किताबों का रहा, जिस पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि इसके समाधान के लिए राज्य शिक्षा केंद्र संचालक से मुलाकात कर अवगत कराया जायेगा, इसके बाद आर टी ई फीस प्रतिपूर्ति 2021-22 का रहा जिस पर निर्णय लिया की सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर नर्मदापुरम से मिलकर जल्द स्कूलों का पक्ष रखेगा और शीघ्र भुगतान का ज्ञापन देगा विभाग द्वारा 100 प्रतिशत मैपिंग के लिए दबाव बनाया जा रहा है परन्तु अभी स्कूलों में नए प्रवेश हो रहें हैं, टीसी जा रही हैं। पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम नहीं आया है ऐसे में कैसे मैपिंग की जाये इसके लिए भी कलेक्टर नर्मदापुरम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। संगठन अध्यक्ष जाफ़र सिद्दीकी ने कहा कि आरटीई फीस प्रतिपूर्ति के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों को राशि भेज दी गयी है। नर्मदापुरम डी पी सी से अब तक राशि स्कूलों को क्यों नहीं भेजी गयी इसके लिए तत्काल कलक्टर साहब से भेंट करेंगे एवं मांग करेंगे की सात दिवस में राशि प्रदान की जाये। जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा की हम स्कूलों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं चाहे इसके लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ना पड़े। सभी संगठन साथ मिलकर स्कूल हित में अपना पक्ष रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करेंगे। बैठक में घनश्याम शर्मा, नटवर पटेल, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे,रितेश शर्मा, बी आर मलैया, प्रदीप जैन, रविशंकर नागर, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, नंदकिशोर बडकुर, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, सरोज चौहान, गुंजन जैन, कीर्ति कनौजिया, संध्या जैन, मीना परसाई, अनुषा शर्मा, रश्मा भाटिया, अंकिता दुबे, साधना योगी उपस्थित रहे।