इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल का संस्थापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्लब के नए पदाधिकारियों ने समाजसेवा के अभियान को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्थापन अधिकारी के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अनिल झा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन एमजेएफ मनीष शाह उपस्थित रहे। क्लब के नवीन अध्यक्ष के रूप में डॉ रविंद्र गुप्ता, सचिव डॉ राकेश बत्रा एवं कोषाध्यक्ष डॉ विजयंत बड़कुल द्वारा शपथ ली गई। कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरिमनी चार्टर अध्यक्ष प्रीति दुबे, राशि साहू, अंशु अग्रवाल रहे। लायंस के विभिन्न विभागों के सदस्यों द्वारा भी शपथ ली गई। इसमें लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स, लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन एवं लायंस क्लब इटारसी मैत्री के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। समारोह में लायंस क्लब इटारसी कपल के सभी सदस्य मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन अल्पेश मौर्य द्वारा किया गया। क्लब के द्वारा मुख्य रूप से इस वर्ष स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा एवं रिन्यूएबल एनर्जी तथा डायबिटीज पर कार्य करने का एवं ई-वेस्ट पर काम करने का निर्णय लिया गया।