सूखे कंठ को तर इटारसी स्टेशन पर उतरा था यात्री, मौत कर रही थी उसका इंतजार…

इटारसी। सूखे कंठ को तर करने की उम्मीद में इटारसी जंक्शन पर उतरे एक रेलयात्री को क्या पता था कि दोबारा वो अपने सफर को शुरू ही नहीं कर पाएगा। इटारसी जंक्शन उसकी यात्रा का अंतिम पड़ाव साबित होगा और उसके परिजनों को अब उसके वापस घर आने की उम्मीद हमेशा के लिए छोड़ना पड़ेगी। । जी हां हम आपको एक ऐसे ही वाकिए के बारे बताने जा रहे हैं जो इटारसी जंक्शन पर सैकड़ों आंखों के सामने हुआ। इस वाकिये ने यात्रियों की रूह को कंपा दिया। भागलपुर से सूरत जाने वाली ताप्तीगंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 6 पर दोपहर करीब सवा 12 बजे आई थी। जनरल की ठसाठस भीड़ में से कई यात्री प्लेटफार्म पर पानी लेने उतरे थे। उसी भीड़ में शामिल आजमगढ़ निवासी शेरबहादुर सिंह 50 वर्ष भी शायद पानी लेने उतरा था। चंद मिनट बाद ही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का सिग्नल हो गया तो ट्रेन चल पड़ी चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए जनरल कोच से उतरे यात्रियों की भीड़ फिर से कोच में चढ़ने लगी उसी भीड़ में उक्त रेल यात्री भी शामिल था कोच में चढ़ने के दौरान ही शेर बहादुर सिंह का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर कर प्लेटफार्म और ट्रेन के पायदान वाले हिस्से में फस गया अचानक हुई इस घटना से यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे सौरभ कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12.15 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आकर रुकी थी। कुछ देर बाद ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 6 से चली तो जनरल कोच में कई यात्री चढ़े। इसी दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। यह सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि किसी को कुछ भी करने का मौका ही नहीं मिला। ट्रेन में मौजूद लोगों ने पायदान में फंसे यात्री को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बुरी तरह फंस गया था। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे व जीआरपी के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम बुलाकर यात्री को पायदान काटकर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री को निकालने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। हमने रेलवे डॉक्टर को भी बुला लिया था मगर डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। यात्री के पास से मोहम्मदाबाद से सूरत का टिकट और एक झोला मिला है। इसमें चना, रोटी और एक डायरी थी। डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर जीआरपी ने संपर्क किया तो मृतक की पहचान शेर बहादुर सिंह (50) निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई है।  शेर बहादुर की मौत की जानकारी लगने के बाद परिजन इटारसी के लिए रवाना हो गए हैं।