नर्मदापुरम । सेठा कैंसर हॉस्पिटल एवं डिवाइन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कैंसर जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत डिवाइन सिटी से की गई एवं समापन सेठा कैंसर हॉस्पिटल में किया गया, जिसमें सभी वर्ग के महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। सभी को पिछले वर्ष मैराथन आयोजन के बाद से इस प्रतियोगिता का इंतजार था। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद , एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, कमांडेंट सीआईएसएफ, एसडीएम आशीष पांडे, प्रसन्ना हर्णे, रोहित फौजदार ,नागेंद्र तिवारी, डीएस डांगी, डॉ अभिषेक जैन, डॉ मनोज मेहर, डॉ श्रीराम अग्रवाल मौजूद थे। सहयोगियों में रोहित गौर, आलोक राजपूत, राजपाल चड्डा, कुश खंडेलवाल, भरत भदोरिया एवं टीम नीरज राय, डॉ उमंग अग्रवाल, डॉक्टर योगेश जैन , डॉ मनोज साहू, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ सौरभ विजय ,डॉ अक्षय हर्णे, डॉ सौम्य रघुवंशी उपस्थित रहे। डॉ अतुल सेठा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं समाज के सभी बुद्धिजीवियों से समाज में व्याप्त व्यसन को खत्म करने के लिए ऐसे कार्यक्रम करने एवं समाज से शपथ दिलाने के लिए आग्रह किया। आम जनता से अपील करते हुए सभी से तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं शराब जैसे व्यसन से दूर रहने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अशोक ध्यानचंद अर्जुन अवॉर्डी द्वारा खेल के प्रति अपने विचार व्यक्त किए एवं एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं कैंसर की जागरूकता के विषय में विचार रखे।अतिथियों का स्वागत विनय यादव, डॉ अभिनव सेठा ,अंबर सेठा द्वारा किया गया। महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11,000 द्वितीय पुरस्कार 5000 और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए का नगद इनाम रखकर डॉ सेठा ने समाज में महिला एवं पुरुष का भेद मिटाकर सबको एक दृष्टि से देखने का संदेश दिया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अंजलि पटेल, द्वितीय स्थान पर खुशी रघुवंशी, तीसरा स्थान पर मुस्कान रही । बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर जीतू गुर्जर, द्वितीय लव चौधरी एवं तृतीय स्थान पर कार्तिक रहे । कार्यक्रम में स्केटिंग भी आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें प्रथम स्थान नोएल चेरियन, दूसरा स्थान अर्कजीत चड्ढा, तीसरे स्थान पर नवीन ने अपना कब्जा जमाया। सांत्वना पुरस्कार सुरभि, नेहा अग्रवाल, केएन त्रिपाठी को एवं 7- 7 बालक बालिका वर्ग में दिए गए। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह का वितरण भी किया गया। हॉस्पिटल भ्रमण के दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश जैन ने जिले को सेठा कैंसर हॉस्पिटल के रूप में उपहार में मिली रेडियोथैरेपी की मशीन से होने वाले उपचार को समझाया एवं एक नमूना भी प्रस्तुत किया।