नर्मदापुरम। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित नर्मदापुरम (jila sahkari bank)में कलेक्टर एवं प्रशासक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंक की ऋण वसूली एवं बैंक के अत्यावश्यक कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को केंद्रीय बैंक प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में ऋण वसूली (loan recoery) में लापरवाही पर एक शाखा प्रबंधक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (compulsary retirement notice)का नोटिस जारी करने सहित कुछ अन्य कर्मचारियों का वेतन राजसात करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए। बैठक में कलेक्टर सिंह द्वारा सभी शाखाओं की कृषि (agriculture)एवं अकृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई। शाखा खिरकिया की ऋण वसूली कम होने पर शाखा खिरकिया के शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार शर्मा को अनिवार्य सेवानिवृत का नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा 85 के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही नहीं किये जाने पर प्रभारी पर्यवेक्षक मानसिंह अहिरवार का माह मई 2023 का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी पर्यवेक्षक शाखा-सोहागपुर(sohagpur) सलीम बेग मिर्जा, प्रभारी पर्यवेक्षक शाखा मुख्य शाखा पिपरिया राजेन्द्र प्रसाद शर्मा का भी माह मई 2023 का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये । बता दें कि माह मार्च में प्रभारी पर्यवेक्षक शहर इटारसी बृजमोहन चौरे का धारा 85 के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही नही करने से माह मार्च का वेतन रोका गया था। चौरे के द्वारा धारा 85 के प्रकरणों में संतोषजनक वसूली किये जाने से चौरे का माह मार्च 2023 का वेतन रिलीज करने एवं प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा सिराली आर. एस. बिल्लौरे की ऋण वसूली कम होने से माह मार्च 2023 का वेतन रोका गया था। बिल्लौरे के द्वारा भी वसूली में प्रगति किये जाने से बिल्लौरे का का माह मार्च 2023 का वेतन रिलीज करने एवं धारा 85 के लंबित प्रकरणों का 30 जून, 2023 तक अनिवार्य रूप से वूसली करने के निर्देश दिये गये। समिति स्तर की वसूली की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सिंह ने जिन समितियों की वसूली दिनांक 26 मई 2023 की स्थिति पर 20 प्रतिशत से कम है। ऐसी समितियों में समिति के प्रशासक को संबंधित राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर वसूली के लिए फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर एवं प्रशासक सिंह के द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जिन समितियो के द्वारा समर्थन मूल्य गेंहू में ऋण वसूली कार्य में लापरवाही बरती गई है, उन्हें मूंग खरीदी से दूर रखा जायें। कलेक्टर सिंह द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना की भी समीक्षा की गई एवं शेष रहे सदस्यों के ऋण आवेदन शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सह केंद्रीय बैंक आर.एस.भदौरिया,नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के समिति के प्रशासक, बैंक प्रधान कार्यालय नर्मदापुरम के क्षेत्राधिकारी, नोडल अधिकारी एवं बैंक की 17 कृषि शाखाओं के शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित हुए ।