नर्मदापुरम। जिले के विस्थापित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का पूरा फोकस है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है जिम्मेदारो को साफ निर्देश हैं कि कोई भी पात्र ग्रामीण शासन की योजना व आधारभूत सुविधाओं से वंचित ना रहें। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विस्थापित ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने इन ग्रामों में आयोजित शिविरों के पालन प्रतिवेदन पर समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि विस्थापित ग्रामों में सभी पात्र ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले। पट्टे, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। सभी विस्थापित ग्रामों में नल जल योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं जाए। खराब हैंडपंप एवं नलकूपों की मरम्मत की कार्यवाही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा की जाए।
कलेक्टर सिंह ने विस्थापित ग्रामों की समस्याओं की समीक्षा कर ग्राम नया काजरी में डाइस कोड बनाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर स्कूल संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम काजरी में सीसी सड़क और खेल मैदान का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। ग्राम पथरई में पुलिया निर्माण का एस्टीमेट शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम साकई में पेयजल सुविधा के विस्तार के लिए हैंडपंप लगाया जाए। उन्होंने ग्राम साकई में मिनी आंगनवाड़ी से आंगनवाड़ी बनाए जाने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद स्वीकृत करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समस्त ग्राम जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं है वहां के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए।
कलेक्टर सिंह ने विस्थापित ग्राम खुकरा में खेल मैदान एवं शांतिधाम स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम खुकुरा की सीमांकन संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए भी तहसीलदार सोहागपुर को निर्देशित किया। उन्होंने सड़क संबंधी समस्या वाले विस्थापित ग्रामों में सुदूर संपर्क के तहत सड़क बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम नांदनेर में सामुदायिक भवन स्वीकृत किया जाए।
जनपद माखननगर अंतर्गत विस्थापित ग्राम चूरना में हैंडपंप ,खेल मैदान और शांति धाम निर्माण के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामों में जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण की जाए। ग्राम रोरीघाट में राशन की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। ग्राम नयाबोरी में राशन दुकानों की जांच करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। ग्राम तेंदूखेड़ा में भी बिजली की समस्या के निराकरण के निर्देश एमपीईबी को दिए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य विस्थापित ग्रामों की समस्या की समीक्षा कर अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उपसंचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व संदीप फेलोज , जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, सोहागपुर, माखननगर एवं केसला के जनपद सीईओ उपस्थित रहे। सभी एसडीएम, तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।