इटारसी। ट्रेन से गांजे की तस्करी की फिराक में नागपुर आउटर पर रेलवे लाइन के पास खड़े 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जीआरपी इटारसी पुलिस को गाँजा के खेप की सूचना मिली थी जिस पर आरपीएफ़ टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से 7 किलो मादक पदार्थ (गाँजा) बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शुक्रवार को जीआरपी पुलिस इटारसी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लड़के नागपुर आउटर तीन पुलिया रेल्वे लाइन के पास 2 पिट्ठू बैग लेकर खड़े हैं I उन पिट्ठू बैग मे गाँजा रखे है जिसे वे बेचने की फिराक मे है I सूचना पर स्वतंत्र गवाह एवं आरपीएफ़ टीम के साथ जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुँची। मौके पर 2 लड़के दिखे जो अपने पास एक-एक पिट्ठू बैग टाँगे हुये थे I मौके की कार्यवाही कर दोनों के बैगों से कुल 07 पैकेट गाँजा जिसमे कुल 07 किलो कीमती 1 लाख 5 हजार रुपए का गाँजा जब्त किया गया I दोनों अंतर्राज्यीय आरोपियों ताराचंद साहू पिता बुद्धेश्वर शाहू उम्र 21 साल नि0 ग्राम मल्दी पोष्ट पुरगांव थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ और ईश्वर प्रसाद नवरत्न पिता भागवत प्रसाद उम्र 23 साल नि0 ग्राम भरतपुर थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ को जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध NDPS एक्ट की कार्यवाही की गई। जीआरपी थाना प्रभारी बीवी टांडीया ने बताया कि आरोपी किससे गाँजा लेकर आए है एवं किसे बेचने आए है इसकी विवेचना की जा रही है।