इटारसी। न्यूयार्ड संतोषी माता मंदिर से डीजल शेड तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायतें आ रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर और उनका परीक्षण कराने की मंशा से जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जेडआरयूसीसी मेंबर को सड़क की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रखने की शिकायत सही मिली। उन्होंने सड़क में इस्तेमाल मैटेरियल की जांच कराने के सड़क से सैंपल एकत्रित किए। निरीक्षण के बाद सड़क निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार द्वारा सवा तीन करोड़ की सड़क में बहुत घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क में कई जगह गड्ढे हो रहे है तो कई जगहों पर वाहनों के टायरों के दबाव से सड़क धसक रही है। सड़क को खुदवाकर डाले गए मैटेरियल का सेम्पल लिया है। जिसकी जांच हेतु वे लेब भेजेंगे। रोड निर्माण कार्य में लापरवाही की सांसद उदयप्रताप सिंह, रेलमंत्री, जीएम जबलपुर एवं डीआरएम भोपाल से भी शिकायत की जायेगी। उन्होंने कहा कि रोड के डामरीकरण का इस स्तर का घटिया निर्माण मैंने आज तक नहीं देखा। मौके पर जब पहुंचा तो रोड की गुणवत्ता का कहीं अता पता नहीं था। ऐसा लग रहा था कि डामर की नहीं मिट्टी की रोड बन रही है।भारी भ्रष्टाचार एवं जनता के मेहनत के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है, इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है। यह चिंता का व जांच का विषय है। सांसद जी के अथक प्रयास से 3.30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इन पैसों का सदुपयोग होना था जो नहीं हो रहा। इस घटिया निर्माण से सांसद उदय प्रताप सिंह को अवगत कराया जायेगा।