रेत चोरों को रोकने जेसीबी से खुदवा दिया नानपा रेत खदान का रास्ता

नर्मदापुरम्। अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए पुलिस और खनिज विभाग की टीम पूरी ताकत लगा रही है मगर रेत माफियाओं पर लगाम नहीं कस पा रही है मौका पाकर रेत माफिया प्रशासन की बनाई गई व्यवस्थाओं को मटिया मेट करते हुए फिर से रेत चोरी के काम में लग जाते हैं कुछ इसी तरह की लुकाछिपी डोलरिया के समीप नानपा रेत खदान पर देखने को मिल रही है इस रेत खदान पर रेत चोरों की नजर है और बेधड़क यहां से रेत चुराने में लगे हुए हैं नानपा रेत खदान पर सक्रिय रेत चोरों की सूचना खनिज विभाग को मिलने के बाद विभाग की टीम ने डोलरिया के समीप नानपा रेत खदान पर घेराबंदी कर खदान के पहुँच मार्ग को जेसीबी से खुदवा दिया। बताया जा रहा है कि खनिज और पुलिस टीम के आने  की सूचना खनिज माफियाओ को मिलते ही रेतासुर खदान से गायब हो गये। गौरतलब रहे के जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान डोलरिया थाना प्रभारी सहित संयुक्त टीम ने नानपा रेत खदान पर घेराबंदी की लेकिन रेत माफियाओ के मुखबिर त॔त्र के कारण रेतासुर खदान से टीम पहुंचने के पहले ही गायब हो गये। जब पुलिस और खनिज टीम मौके पर पहुची तो खदान पर सन्नाटा था।इसी दरम्यान खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान ने जेसीबी बुलवाकर नानपा रेत खदान पहुँच मार्ग को काफी गहराई तक खुदवा दिया।