इटारसी// शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जुआ-सट्टा कारोबार के जड़े ज़माने की खबरों के बीच भाट मोहल्ले में एक मकान में जुआ फड पर हुई पुलिस की छापामार कार्रवाई हुई। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण दे गई कि जुआ-सट्टा चल तो रहा है हालांकि शाम तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नही हुई थी।सूत्रों के मुताबिक भाट मोहल्ला इलाके में एक पुलिसकर्मी के मकान में जुआ पड़ संचालित होने की सूचना पुलिस की 1 बीट के जिम्मेदारों को मिली थी सूचना मिलते ही बीट के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दाव लगा रहे तीन से चार लोगों को पकड़ा। इन सभी लोगों को थाने ले जाया गया। जुआ खेलते पकड़े गए लोगों पर क्या कार्रवाई हुई और कितनी राशि जप्त हुई इसका खुलासा शाम तक नहीं किया गया था। इस कार्रवाई के बीच इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया कि जुआ फड़ आखिर किस पुलिसकर्मी के मकान में सजी हुई थी?