प्रतिभूति कागज कारख़ाना से नेपाल देश की करंसी 50 रुपए के नोट का पेपर नासिक छपने रवाना, प्रबंधन ने दूसरी खेप नासिक भेजी…

नर्मदापुरम। शहर मे स्थित भारत सरकार के निगम एसपीएमसीआईएल की एक इकाई प्रतिभूति कागज कारख़ाना (एसपीएम) नर्मदापुरम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एसपीएम से दूसरी बार नेपाल की मुद्रा के 50 रूपये के नोट के पेपर की खेप नासिक भेजी गई। एसपीएमसीआईएल की दो इकाईयॉ नोट प्रिंट का कार्य करती है। दस दिन पूर्व भी नेपाल बैंक 1000 के नोट पेपर की एक खेप नोट प्रेस नासिक छपने के लिये भेजी गई थी। नर्मदापुरम के लिए बड़ा गर्व का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ मेक इन इंडिया” सपनों को साकार करते हुए एवं विदेशी निर्यात को बढ़ावा देने के अभियान में एसपीएम नर्मदापुरम भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है। एसपीएम की नई पेपर मशीन द्वारा अलग- अलग मूल्य वर्ग (Different Denomination)  के नेपाल बैंक नोट पेपर को निर्मित कर करंसी नोट प्रेस नासिक छपाई के लिए भेजा जा रहा है। छपाई के बाद नोट नेपाल राष्ट्र बैंक को भेजे जायेंगे। नेपाल देश की करेंसी नोट पेपर का उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर हो रहा है। संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक  दुर्गेशपति तिवारी द्वारा वाहन को पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर विदेशी करेंसी 50 रूपये के नोट के पेपर को छपने के लिये नासिक रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के लिये सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवम कर्मचारियों का शत प्रतिशत योगदान रहा है। एक माह में अलग-अलग मूल्य वर्ग (Different Denomination)  के विदेशी करंसी नोट पेपर को निर्मित कर एसपीएम ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने इस कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा हेतु सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों की सराहना कर सभी को शुभकामना एवं बधाई दी। इस अवसर पर एसपीएम के अपरमहाप्रबंधक पार्थो प्रीतम दास, सयुंक्त महाप्रबंधक रविंदर सिंह, उप महाप्रबंधक अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजीव गौतम, नीलेश जायसवाल,एसएन पात्रो, पलनी कुमार, संजय गावस्कर, प्रभाकर चौधरी, प्रिंस, इंद्रजीत, संचित सहित  अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।