इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेलपथ इंजीनियरिंग सेवा से जुड़े कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर इंजीनियरिंग शाखा के साथ ही सभी शाखाओं द्वारा शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह धरना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसकी रूपरेखा बनाने के लिए संघ कार्यालय में पदाधिकारियों ने विचार मंथन किया। इन मांगों को लेकर होगा धरना
1.1800-1900 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को कीमैन के बड़े पद की जिम्मेदारी न सौंपी जाए।
2. अस्वस्थ या कार्य के दौरान घायल कर्मचारी को स्पॉट से ही मेमो जीएम1देकर अस्पताल भेजा जाए,
3.ट्रैकमैन से अभद्र भाषा का प्रयोग न किया जाए,
4.बाहर कार्य पर जाने वाले कर्मचारियों को यात्रा भत्ता, वाहन भत्ता दिया जाए,
5.संघ से जुड़े लोगों को प्रताड़ित न किया जाए,
6.पदोन्नति का लाभ सभी को दिया जाए,
7. ट्रैकमैन को आवंटित रेल आवास की दुर्दशा सुधारी जाए,
8.पंजीयन के अनुसार स्थानांतरण किया जाए,
यह रहे बैठक में मौजूद। बैठक की अध्यक्षता भोपाल मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने की। बैठक में मुख्यालय सदस्य सरताज हुसैन,महाकालेश्वर कश्यप, राजेश गौर,नितिन ओंकार, आरके श्रीवास्तव, राजेश यादव,भगीरथ मीना, योगेश चौरे, सौरभ पांडे, मनोज कलोसिया,सहित लोग उपस्थित थे।