वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ का धरना और नारेबाजी, तुगलकी आदेशों के खिलाफ विरोध का बिगुल…

इटारसी। लोको पायलट गुड्स, लोको पायलट शंटिंग, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के साथ रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध NFIR के आव्हान पर वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिम मध्य रेल्वे की समस्त लॉबी के सामने विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया गया। संघ पदाधिकारियों ने लॉबी के सामने रेलवे अधिकारियों की मनमानी को लेकर नारेबाजी की।

यह रखी मांगें
1 डबल रनिंग रूम रोकना बंद किया जाए।
2 रनिंग रूम में मोबाइल फोन जमा करने के तुगलकी आदेश को वापिस लिया जाए।
3 जबलपुर से खण्डवा गाड़ियों का संचालन बंद किया जाए।

संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी इस धरने की अध्यक्षता लोको रनिंग C&W ब्रांच के अध्यक्ष संजय केचे ने की। धरने में लोको रनिंग C&W ब्रांच के सचिव आर के श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष सक्सेना, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार, दीपक वर्मा, मुकेश बड़गुजर, देवांग वर्मा, कुलदीप दुबे, यूथ विंग अध्यक्ष संदीप चौधरी, राहुल कश्यप, नितिन श्रीवास, राजकिरण मालवीय, रितेश गौर, TRS ब्रांच से अध्यक्ष भागीरथ मीना, मेन ब्रांच से सचिव योगेश चौरे, देवेन्द्र पटेल, स्नेह श्रीवास, सौरभ पांडे, हरि अहिरवार सहित सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन भगवती प्रसाद वर्मा ने किया। संघ पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे आंदोलन और उग्र रूप लेगा और इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी।