भाजपा विधायक के लख्ते जिगर की सड़क पर गदर, दोस्तों के साथ अन्य युवकों को पीटा

नर्मदापुरम. जिले के पिपरिया के भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के बेटे गोल्डी नागवंशी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क पर जमकर गदर मचाई। विधायक के पुत्र ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे युवकों के ग्रुप के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में विधायक पुत्र पर अपने पिता के पद का प्रभाव और अकड़ अलग नजर आई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधानसभा चुनाव के पहले सत्ताधारी विधायक के बेटे के इस कांड ने भाजपा के विरोधियों को मौका दे दिया है। इस घटना को उजागर करने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल आगे आए। उन्होंने वीडियो डाले, लेकिन इसके बाद भी पिपरिया की पुलिस ने अब तक आरोपी पुत्र सहित उसके साथियों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज नहीं किया था। यह घटना मंगलवार रात मटकुली के होटल के बाहर की बताई जाती है। इस घटनाक्रम के बाद चुनाव के एन मौके पर राजनीति भी गरमा रही है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विधायक नागवंशी का पुत्र होटल के बाहर कुछ युवकों से खुलेआम मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिनके साथ मारपीट हुई वह युवक इतने डरे-सहमे है कि थाने में रिपोर्ट तक नहीं करा पा रहे। न कोई शिकायत और न ही कोई प्रकरण दर्ज हो सका था। इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये माननीय विधायकजी के चिरंजीव की करतूत है। शराब और सत्ता के नशे में मदहोश। सबूत मैंने दिया है जो सबके सामने हं। देखना होगा पुलिस क्या कार्रवाई करती है। मटकुली की एक होटल के सामने विधायक पुत्र अपने दोस्तों के साथ कुछ अन्य युवकों से मारपीट कर रहा था। विवाद शराब के नशे में धक्का लगने के कारण उपजा बताया जाता है। मौके पर मौजूदा लोगों ने इस मारपीट का लाइव वीडियो बनाकर बुधवार को सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद यह घटना सामने आई है। विधायक ठाकुर दास नागवंशी से जब फोन बात करना चाही गई तो उनका फोन लगातार व्यस्त आता रहा।

इनका कहना है…
पिपरिया के भाजपा विधायक का पुत्र सरेआम गुंडागर्दी कर रहा है, मारपीट कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। आखिर घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। इससे तो लगता है कि जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। चुनाव के पहले यह हाल है तो चुनाव के समय भाजपा के लोग क्या-क्या करेंगे, अंदाजा लगाया जा सकता है। थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।
-पुष्पराज पटेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस नर्मदापुरम