सेठानी घाट से खर्राघाट तक नर्मदापुरम लोक व नर्मदा कॉरीडोर की संभावना तलाशी..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरीडोर बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन के अफसरों ने नपा के जिम्मेदारों के साथ सेठानी से खर्राघाट और हर्बल पार्क तक के क्षेत्र का निरीक्षण किया और नर्मदापुरम लोक बनाने की संभावनाएं तलाशीं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस के अवसर पर महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अब जिला प्रशासन ने अमल करना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत के नेतृत्व में सीएमओ नवनीत पांडे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगरपालिका के इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों ने सेठानी घाट से बोट द्वारा पहले भोपाल मार्ग के नर्मदा ब्रिज खर्राघाट तक निरीक्षण किया। इसके बाद वापस सेठानी घाट होकर हर्बल पार्क तक नर्मदा किनारे के घाटों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने बताया कि टीम के साथ यह प्रथम निरीक्षण किया गया है सभी घाटों को अधिकारियों की टीम के साथ देखा है। संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से योजना पर कार्य किया जाएगा। अभी सर्वे कार्य की प्रथम विजिट है। इसके उपरांत पैदल मार्च भी किया जाएगा। इनका कहना है। नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। इसके लिए समिति ने अभी प्रारंभिक सर्वे किया है। इस प्रोजेक्ट में नपा पूरा सहयोग करेगी। ये प्रयास जिले के लिए नई पहचान बनेगा।      नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम