तिलक सिन्दूर ग्रामसभा सदस्यों का भड़का गुस्सा, अफसरों के निलंबन की मांग को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन..

इटारसी। शनिवार महाशिवरात्रि के दिन तिलकसिन्दूर में ग्रामसभा समिति सदस्यों और प्रशासन के अफसरों के बीच चंदे की रसीद को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। समिति सदस्यों ने शनिवार को पार्किंग स्टैंड को छोड़कर विरोध दर्ज कराया था। समिति सदस्यों ने अब इस मामले में सीधी लड़ाई लड़ने के संकेत दिए हैं। समिति सदस्य विनोद बारिवा ने कहा कि पेसा एक्ट के तहत ग्रामसभा को जो अधिकार दिए गए है उनका तिलकसिन्दूर में उल्लंघन हो रहा है तिलक सेदूर मेला ग्राम सभा के साथ घटी घटना को लेकर दिनांक 20/02/2023 को जिला नर्मदापुरम कलेक्टर को पेसा एक्ट का उल्लंघन करने वाले इटारसी एसडीएम मदन रघुवंशी ,तहसीलदार राजीव कहार, ब्लॉक केसला सीईओ वंदना, एवं टीआई श्रीवास्तव को निलंबित करने की मांग सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि उक्त मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पैदल यात्रा निकालकर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर प्रदर्षन करेंगे। साथ ही ब्लॉक केसला के सभी ग्राम सभा के अध्यक्ष इस्तीफा भी देंगे।