इटारसी। ग्राम सुखतवा के पास चौकीपुरा के एक चर्च में पिछले दिनों आग लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश हुई थी इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर हो सकी। इस मामले में खास बात ये है निस चर्च या मजार पर माहौल खराब करने छेड़छाड़ होती थी उसकी लोकेशन गूगल से लोकेशन सर्च की जाती थी। उल्लेखनीय है कि थाना केसला के अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 295 आईपीसी दिनांक 12/2/23 में अज्ञात आरोपी द्वारा सुखतवा के चौकीपुरा चर्च में खिडकी की जाली तोडकर चर्च में घुसकर चर्च में रखी सामग्री को जला दिया गया था । इसके पूर्व थाना इटारसी के अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 295 आईपीसी में दिनांक 9/1/ 23 को खेडा इटारसी के ईसीआई चर्च में भी अज्ञात आरोपी द्वारा चर्च के गेट पर आग लगाने की घटना की गयी थी। दोनों ही मामले अत्यंत महत्वपूर्ण थे। पुलिस अधीक्षक डां गुरकरन सिंह द्वारा थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों कि तलाश कराई जा रही थी । विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। मानवीय संसाधनों से जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकि साक्ष्य का उपयोग किया गया। संयुक्त प्रयासों के आधार पर दिनांक 13 /2 / 23 को मुख्य संदेही अवनीश पांडे निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रेल्वे क्वार्टर 12 बंगला इटारसी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी। पूछताछ पर आरोपी से जानकारी प्राप्त हुयी कि उसका मित्र आकाश तिवारी निवासी झांसी उ.प्र. गुगल लोकेशन पर चर्च एवं मजार की लोकेशन तथा फोटो भेजता था। इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे द्वारा उक्त दोनों घटनाएं कारित की गयी थी। यह कार्य करने के बदले में दोनों ही बार आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी द्वारा आनलाईन पैसे भेजे गये थे। पूछताछ पर यह भी जानकारी मिली कि समूचे घटनाक्रम के मास्टरमाईंड आकाश तिवारी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्च एवं मजार के लोकेशन, फोटो अवनीश पांडे को भेजे गये थे । दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पिता शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या उ.प्र. तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा। दोनों ही घटनाओं में शडयंत्र रचने वाले मास्टरमाईंड आकाश तिवासी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी उ.प्र. को नर्मदापुरम से भेजे गये विशेष पुलिस दल के द्वारा आज प्रातः अभिरक्षा में ले लिया गया है। इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जावेगी । घटनाक्रम का खुलासा करने, साक्ष्य एकत्रित करने तथा आरोपियों कि गिरफ्तारी करने में अति. पुलिस अधीक्षक अवधेशप्रताप सिंह के नेत्रत्व में एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी इटारसी रामस्नेही चौहान, थाना प्रभारी केसला आशीष पंवार, निरी. हेमंत श्रीवास्तव, निरी. सुरेश फरकले, उप निरी. विवेक यादव, उपनिरी. मुन्नालाल सूर्यवंशी, सउनि भोजराज बरबडे, प्र. आर. हेमंत तिवारी, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, अभिषेक नरवरिया, गजेंद्र डडोरे, संगीत, रामप्रकाश, ज्योत्सवा, कृष्णा, हरीश का योगदान रहा।