नर्मदापुरम।जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समितियों की बैठक जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे द्वारा पजनपद पंचायत नर्मदापुरम में की गई बैठक में हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा हुई। जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने कहा कि हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची नही मिलने की लगातार शिकायतें आ रही है। यह अच्छी बात नही है। इस अव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। प्रयास किया जाए कि हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची जैसी छोटी छोटी चीजों के लिए परेशान ना होना पड़े। बैठक में आने वाले दिनों में प्रत्येक पंचायत में सेवा सहकारी समितियों द्वाराकेम्प का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नर्मदापुरम (ग्रामीण ) और सभी सहकारी समिति के सेल्समैन मौजूद थे।