33 साल पुराना नपा का मौजूदा दफ्तर खाली करने की प्लानिंग, ऑडिटोरियम में शिफ्ट होगा नपा कार्यालय

इटारसी// शहर का नगरपालिका कार्यालय आने वाले समय में नई जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी है। नगर पालिका का नया कार्यालय गांधी मैदान के सामने स्थित पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया जा सकता है हालांकि यह निर्णय परिषद की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद ही अमल में आएगा। नगर पालिका कार्यालय में आने वाले दिनों में परिषद की बैठक जल्द होने वाली है।

33 साल है मौजूदा भवन में

अभी नगरपालिका का कार्यालय जिस भवन में चल रहा है उस भवन में पहले इटारसी सुधार न्यास का कार्यालय संचालित होता था इटारसी सुधार न्यास भंग होने के बाद वर्ष 1989 में यहां पर इटारसी नगर पालिका कार्यालय लाया गया था तब से करीब 33 साल से इस भवन में नगरपालिका का कार्यालय संचालित होता चला आ रहा है लेकिन अब यहां पर जगह कम पड़ने के कारण इसे दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की योजना पर काम किया जा रहा है

जल्द चालू होगी लिफ्ट

पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में प्रथम तल पर नगरपालिका कार्यालय शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है इसके लिए प्रथम तल पर किए जाने वाले कामों की पूरी योजना बनाई जा रही है क्योंकि कार्यालय प्रथम तल पर ले जाया जाना है इसलिए विकलांगो की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने सबसे पहले यहां पर लिफ्ट के काम को पूरा करने का निर्णय लिया है नगर पालिका प्रशासन की मंशा इस नई जगह पर बनने वाले नगर पालिका कार्यालय को बड़े शहरों की तर्ज पर तैयार करने की है

इनका कहना है

नगरपालिका का मौजूदा कार्यालय अब छोटा पड़ने लगा है इसे देखते हुए नपा कार्यालय को ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर ले जाने की योजना है। इसके लिए नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाकर परिषद की सहमति ली जाएगी और उसके बाद कार्यालय शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। नपा कार्यालय को बड़े शहरों में संचालित होने वाले कार्यालयों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।

पंकज चौरे नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी