इटारसी। पिछले महीने ट्रेन नम्बर 01032 पूजा एक्सप्रेस में यात्री के साथ जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी इटारसी पुलिस के हत्थे एक अंतरराज्यीय अपराधी आने से विभाग के होश उड़ गए। इटारसी जीआरपी के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इटारसी जीआरपी के हाथ जो आरोपी आया है वह 11 राज्यों की पुलिस का मोस्ट वांटेड होने के साथ ही 6 भाषाओं का जानकार भी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने महेश दसवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की हुई है।
ट्रेन नम्बर 01032 पूजा एक्सप्रेस में यात्री जितेन्द्र पंडित के साथ जहरखुरानी की घटना 3 नवम्बर को हुई थी। इसमें यात्री को बादाम शेक में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा गया था। मामले में जीआरपी ने पड़ताल करते हुए पहले ट्रेन के सभी स्लीपर कोचों का रिकॉर्ड निकलवाया। जीआरपी को पड़ताल में पता चला कि कई राज्यों में जीआरपी थानों में इसी तरह के अपराध दर्ज हुए हैं। इस आधार पर जीआरपी ने जांच को आगे बढाया और जेल रिहाई के रिकॉर्ड चेक किया तो राजस्थान स्तिथ पाली निवासी भरत जैन 42 वर्ष का नाम सामने आया जो ट्रेन के स्लीपर कोच की आरक्षित बर्थ की सूची में था। इस जानकारी के आधार पर जब जीआरपी आगे बढ़ी तो पता चला कि उक्त व्यक्ति आदतन अपराधी है और उस पर विभिन्न राज्यो में कुल 43 अपराध दर्ज हैं।
4.50 लाख माल बरामद
इसके बाद जीरपीने उसकी घेराबंदी के लिए टीम रवाना की। टीम आरोपी की तलाश में मुम्बई तक गई और उसके बारे में जानकारी जुटाते हुए भोपाल तक आई जहां उसे हबीबगंज स्टेशन पर धरदबोचा गया। जीआरपी की पूछताछ में इटारसी जंक्शन पर हुई 7 चोरियों का भी खुलासा हुआ। उससे करीब साढ़े 4 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है।
इन राज्यों में थी तलाश
जीआरपी के मुताबिक जहरखुरानी के मामलों में मोस्ट वांटेड आरोपी भरत जैन की तलाश महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दिल्ली की पुलिस को है। इन राज्यो में उसने जहरखुरानी की 12 घटनाओ को अंजाम दिया है। जीआरपी ने बताया कि आरोपी ट्रेनों मैं रिजर्वेशन कराने के बाद सॉफ्ट टारगेट तलाशता था। उसके टारगेट पर महिलाएं और बुजुर्ग ज्यादा होती थी जिन्हें वह खाने-पीने की सामग्री में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देता था। इस आरोपी की गिरफ्तारी में एसआई आरएस बकोरिया, asi अब्दुल शरीफ, asi श्रीलाल पड़रिया, केके यादव, प्रवीण यादव, नजर दौलत खान, विष्णुमूर्ति शुक्ला, अंकित मलिक दीपक सेन, पवन, मनोज त्रिपाठी, asi नरेंद्र रावत ओर संतोष पटेल की भूमिका रही।
इनका कहना है।
जहरखुरानी के मामले में पकड़ा गया आरोपी अंतर राज्य आदतन अपराधी है इसकी तलाश 11 राज्यों की पुलिस कर रही है वह 6 भाषाओं का जानकार है जो ट्रेनों में रिजर्वेशन करा कर यात्रा करते हुए यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटता है आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से साढे 4 लाख रुपये का माल बरामद किया