जुर्माना भर देंगे मगर रेलवे स्टेशन पर मनमानी बन्द नहीं करेंगे, खानपान स्टालों पर मनमानी उजागर, 42 हजार का जुर्माना ठोंका…

इटारसी। इटारसी रेलवे जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधन व्यवस्थाएं बनाने के तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद इसके खानपान स्टॉल उन व्यवस्थाओं को बिगाड़ने से परहेज नहीं कर रहे हैं। खानपान स्टालों पर मनमानी और अनियमितताओं का आलम यह है कि वह अनियमितताएं मिलने पर जुर्माना जमा कर देंगे मगर दूसरे दिन से फिर उसी ढर्रे पर अपना काम चालू कर देंगे। इन हालातों में रेलवे के जिम्मेदारों को भी इन अनियमितताओं को स्थाई रूप से खत्म करने का इलाज समझ नहीं आ रहा है रेलवे ने पिछले 15 दिन में दूसरी बार खानपान स्टालों पर अनियमितता मिलने पर 42000 का जुर्माना लगाया है
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में भोपाल मण्डल में खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक -II अरुण कुमार शर्मा द्वारा इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास सफाई व्यवस्था की जांच की गई।। इन स्टॉलों पर मिली अनियमितता
निरीक्षण के दौरान आठ खानपान स्टॉलों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिसमें से प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर संचालित नर्मदा फूड स्टॉल पर खुला खाना बेंचते पाए जाने पर रुपये 5000/-, प्लेटफॉर्म नम्बर 2/3 पर- मेसर्स के.के. इंटरप्राइजेज द्वारा हाथ ठेला खड़ा किया हुआ पाए जाने पर रुपए 2000/, ए.एच.व्हीलर द्वारा असुरक्षित ढंग से रेलवे के पोल में ट्रॉली बांधी हुई पाए जाने पर रुपये 2000/-, शुभम अवस्थी की स्टॉल पर बिल मशीन नहीं पाये जाने पर रुपये 3000/-, प्लेटफॉर्म नम्बर-4 के भुसावल एवं भोपाल छोर पर संचालित मेसर्स सत्कार कैटरर्स की दो स्टॉलों पर एवं भोपाल छोर पर संचालित मेसर्स एच. के. शुक्ला की स्टॉल पर बिल मशीन नहीं पाए जाने पर प्रत्येक पर रुपये तीन-तीन हजार तथा भोपाल छोर पर संचालित ए.एच. व्हीलर स्टॉल पर बिल मशीन खराब पाए जाने पर रुपये 1000/- सहित कुल रुपये 22,000/- का अर्थ दंड लगाया। इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म पर गन्दगी के लिये सफ़ाई ठेकेदार पर 15,000/- का जुर्माना एवं बुकिंग कार्यालय के पास पे एंड यूज़ शौचालय में गंदगी के लिए पे एंड यूज ठेकेदार पर रुपये 5000/- का जुर्माना लगाया गया ।
इनका कहना है। इटारसी जंक्शन पर स्टॉलों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। 8 स्टॉलों पर विभिन्न अनियमितता मिली है। इसके अलावा सफाई ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया है। कुल 42 हजार का जुर्माना लगाया गया है।। अरुण कुमार मिश्रा, सीनियर डीसीएम 2 भोपाल