
इटारसी। वार्ड क्रमांक 8 उत्तरी बंगलिया में बुधवार को पार्षद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। होली महोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय बंगलिया प्रीमियर लीग रात्रिकालीन पार्षद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है जिसमें वार्ड की 16 टीमों के युवा खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने किया।उद्घाटन मैच आईआईटी बाबा क्लब और रॉयल्स क्लब के मध्य खेल गया। इस अवसर पर समाजसेवी बाबूलाल कैथवास, महेश बाबरिया, देवेंद्र बाबरिया, अशोक बौरासी, राकेश बाबरिया, आरती बाबरिया, राजकुमार बाबरिया, दिलीप बाबरिया, बिट्टू पासी, विनोद बाबा, रोहित बाबरिया सहित अन्य खिलाड़ी व वार्डवासी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के पूर्व पार्षद कप उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने बाली सभी 16 टीमों के कप्तानों के बीच वार्ड पार्षद और प्रायोजकों ने पार्षद कप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने कहा कि हर वर्ष होली पर वार्डस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है वार्ड के खिलाड़ी उत्साह पूर्वक हिस्सा लेते हैं। हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे बड़े भैया बाबूलाल कैथवास, महेश बाबरिया, देवेंद्र बाबरिया, अशोक बाबरिया, रोहित बाबरिया हमारे साथ प्रतियोगिता में सहयोगी बनते हैं। बाबूलाल कैथवास ने कहा कि इस आयोजन में राजकुमार बाबरिया, राकेश बाबरिया, दिलीप बाबरिया और बिट्टू पासी सहित अन्य सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यही वजह है कि हर वर्ष सफलतम आयोजन कर पाते हैं।