अब स्पॉट बिलिंग में बिजली बिलों पर रहेगा क्यूआर कोड, तत्काल हो सकेगा बिजली बिल जमा…

नर्मदापुरम। डिजिटल ट्रांसेक्शन के दौर अब मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी ने खुद को और अपडेट करते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिहाज से एक और पहल की है। इस पहल की शुरुआत स्पॉट बिलिंग को ध्यान में रखकर की गई है। बिजली बिल का तत्काल भुगतान करने की मंशा रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब बिल पर क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई है जिससे उपभोक्ता मौके पर ही बिल से उसे स्कैन कर बिल जमा कर सकेंगे। नवंबर माह में लोगों के घरों में क्यूआर कोड वाले बिल पहुंचना शुरू हो गए हैं।

जिले में हैं 3 लाख उपभोक्ता

नर्मदापुरम जिले में बिजली विभाग के रिकॉर्ड में करीब 3 लाख उपभोक्ता दर्ज हैं। विभाग ने जो क्यूआर कोड की पहल शुरू की है इसमें धीरे धीरे सभी उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इटारसी शहर में ही करीब 28 हजार उपभोक्ता है जिन तक इस तरह बिल पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं को यह व्यवस्था काफी सुविधाजनक लग रही है।

हर दुकानों पर लग रहे हैं क्यूआर कोड

हाट बाजार में सब्जी विक्रेता हो या फिर चाय-पान की दुकानें या फिर अन्य कोई छोटे बड़े प्रतिष्ठान सब जगह क्यूआर कोड ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। क्यूआर कोड को यूपीआई एप से स्कैन करके भुगतान करना अब आसान हो गया हैं। भुगतान के बाद एक एसएमएस भी आता है। यूपीआई एप में भी भुगतान की गई राशि को भुगतान हिस्ट्री में देखा जा सकता है। कुल मिलाकर क्यूआर कोड ने अब लगभग हर दुकान पर एंट्री कर ली है।

Mpeb की भी पहल, बिल पर होगा क्यूआर कोड

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी इसी प्रकार की व्यवस्था लेकर आई है। अब उपभोक्ताओं के घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है, उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आएगा इस क्यूआर कोड को उपभोक्ता द्वारा अपने फोन के यूपीआई एप (फोन पे, जीपे, पेटीएम आदि) से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है इसके लिए उपभोक्ताओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर"MPMKVVCL" और UPI आईडीpaytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है या नहीं। इस तरह से उपभोक्ता बिल नियत तिथि से पहले भुगतान कर सकते हैं

इनका कहना है

स्पॉट बिलिंग में क्यूआर कोड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। इस माह के बिल में यह क्यू आर कोड अंकित होकर आएगा। इससे उपभोक्ता तत्काल ही अपना बिल जमा कर सकेंगे।

विनोद भदौरिया, महाप्रबंधक मप्रमक्षेविविकं नर्मदापुरम