मथुरा स्टेशन पर इटारसी के अमरनाथ यात्रियों का हंगामा, झेलम एक्सप्रेस रद्द करने से फंसे इटारसी के अमरनाथ यात्री…

इटारसी। अमरनाथ यात्रा के लिए झेलम एक्सप्रेस से निकले इटारसी के अमरनाथ यात्रियों का जत्था फरीदाबाद में फंस गया है। रेलवे ने फरीदाबाद में झेलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है और ट्रेन को आगे जाने से रोक दिया है। रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से यात्रियों ने मथुरा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों की समस्या का निराकरण करने की जगह रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को थाने में बंद कराने की धमकी तक दे डाली।
इटारसी से झेलम एक्सप्रेस से करीब ४०० यात्रियों का जत्था सोमवार सुबह रवाना हुआ था। यह जत्था जब मथुरा स्टेशन पर पहुंचा तो उन्हें पता चला कि ट्रेन को फरीदाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट किया जा रहा है। रेलवे के इस निर्णय से यात्री भडक़ गए। उसी दौरान जम्मू ट्रेक पर ही हिमसागर एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस को चलाने की स्थिति को देखते हुए यात्रियों ने उनकी ट्रेन चलाने की बात स्टेशन प्रबंधन से कही तो उन्हें मना कर दिया। इससे यात्रियों का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने करीब दो घंटे तक ट्रेन को रोके रखा और जमकर हंगामा किया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री मनोज सारन ने रीजनल वॉइस अखबार बताया कि रेलवे प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है। जब यात्रियों ने उसी रूट पर जा रही दूसरी ट्रेनों में उनका कोच जुड़वाने की बात कही तो अनसुनी कर दी और ज्यादा बहस करने पर थाने में बंद कराने की धमकी भी। सारन ने कहा कि घर से इतनी दूर आकर सभी यात्री फंस गए हैं और रेल मंत्रालय उनकी समस्या का निराकरण भी नहीं कर रहा है