हितग्राहियों का राशन चुराने वाले समिति अध्यक्ष और विक्रेता पर कसा शिकंजा, 29 हितग्राहियों के बयानों के आधार पर हुई जांच में पकड़ाई चोरी….

नर्मदापुरम। शहर के वार्ड-21 फेफरताल की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान कार्तिक प्राथमिक उपभोक्ता भंडार समिति के राशन चोर समिति अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और विक्रेता राकेश बामने आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गए। खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन दुकान में हितग्राहियों के राशन की चोरी के मामले में समिति अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी और विक्रेता राकेश बामने पर केस दर्ज कराया है। 

ऐसे करते थे चोरी

ये दोनों थंब मशीन में अंगूठे का निशान लेने के बाद हितग्राहियों के राशन की चोरी करते थे। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे ने 17 जनवरी 2023 से 21 फरवरी तक के स्टॉक की जांच की। स्टाक से मिलाने  पर 118.67 क्विंटल गेहूं, 68.79 क्विंटल चावल, 2.5 किलो शक्कर, 1.65 क्विंटल मूंग, 1.93 क्विंटल नमक कम मिला। देहात थाने के एसआई हेमंत निशोद ने बताया कि दुकान में राशन लेने वाले हितग्राहियों के थंब इंप्रेशन लेने के बाद हितग्राहियों को दिए जाने वाले अनाज की कुछ मात्रा चोरी कर ली जाती थी। इसका मिलान एईपीडीएस के आंकड़ों से करने के बाद यह खुलासा हुआ कि उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी और विक्रेता राकेश बामने द्वारा हितग्राहियों के अनाज की चोरी की जा रही थी। मामले में 29 हितग्राहियों के बयान भी लिए गए थे। जांच प्रतिवेदन के आधार पर विक्रेता राकेश बामने और समिति अध्यक्ष पर हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है।

यह मिलीं अनियमितताएं 

– राशन दुकान से जुड़े 29 हितग्राहियों के बयान दर्ज किए गए। इनका मिलान एईपीडीएस पोर्टल पर दर्ज मात्रा से करने पर यह सच सामने आया कि विक्रेता ने हितग्राहियों को पात्रता से कम खाद्यान, शक्कर, नमक प्रदान किया।

– दुकान में पीओएस मशीन के अनुसार उपलब्ध स्टॉक का मिलान दुकान में उपलब्ध भौतिक स्टॉक नका से करने पर दुकान में अपेक्षित स्टाक से 118.67 क्विंटल गेहूं, 68.79 क्विंटल चावल, 2.5 किलो शक्कर, 1.65 क्विंटल मूंग, 1.93 क्विंटल नमक कम मिला था।

– जांच के समय दुकान का वितरण 24.67% दुकान से संलग्न पात्र परिवारों की ई-केवायसी 68.30% एवं मोबाइल सीडिंग 75.50% पाई गई। धरी जिसे समय-समय पर बैठकों में वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्य को 100% पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।