बुधनी स्टेशन पर से पहली बार लगाया गया गेहूं का रैक, कल्याणी भेजा गया 2732 टन एफसीआई का गेहूं


इटारसी। भोपाल मंडल में अब तक इटारसी माल गोदाम से ही रैक भरकर भेजे जाते रहे हैं मगर अब बुदनी से भी आवश्यकता पड़ने पर मालगाड़ी के रैक भेजे जा सकेंगे। बुदनी स्टेशन से पहली बार गेहूं के रैक की सफल लोडिंग ने इसकी राह खोल दी है। यह प्रयोग मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय और सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित के सुपर विजन में किया गया जो सफल रहा।
*2732 टन गेहूं की हुई लोडिंग*
भारतीय खाद्य निगम ने बुधनी के आसपास के वेयरहाउस में रखें सरकारी गेहूं के परिवहन के लिए रेलवे से रैक की डिमांड की थी रेलवे के अधिकारियों ने इस पर चर्चा के बाद बुधनी स्टेशन पर रेक लगाने पर स्वीकृति दे दी। स्वीकृति मिलने के बाद यहां मालगाड़ी का रैक लगाया गया जिसमें 2732 टन गेहूं का लदान कराया गया।
*55.68 लाख का कमाया राजस्व*
बुदनी स्टेशन पर रेलवे का गेहूं का रैक लगाना विभाग के लिए भी फायदेमंद रहा। मालगाड़ी के रैक कें करीब 42 वेगनों में गेहूं लादकर उसे पूर्व रेलवे के सियालदाह मंडल कें कल्याणी में भेजा गया। मंडल के अधिकारियों ने रीजनल वॉइस अखबार से इस रैक के लगने की पुष्टि की है। इससे रैक के प्रबंधन से रेलवे ने करीब 55 लाख 68 हजार की आय अर्जित की है।
इनका कहना है
बुदनी स्टेशन पर पहली बार गेहूं के परिवहन के लिए रैक लगाया गया था इस रैक का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है। रेलवे को इस रैक के लगाने से करीब साढ़े 55 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है।
प्रियंका दीक्षित, सीनियर डीसीएम भोपाल