इटारसी। आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को चार मैच खेले गए। मैच के बाद अखंड भारत निर्माता, विल्स, चाणक्य इलेवन और भारतीय क्लब की टीमें सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। चारों टीमों के बीच रविवार को दो मैच खेले जाएंगे, इसमें विजेता दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत के लिए फाइनल मैच कराया जाएगा। शनिवार को पहला मैच अखंड भारत निर्माता और वाल्मिकी क्लब के बीच हुआ, वाल्मिकी क्ल्ब ने टास जीतकर अखंड भारत को बल्लेबाजी दी, अखंड भारत 6 विकेट खोकर 97 रन बना सका, जवाबी पारी में वाल्मिकी टीम 8 विकेट पर मात्र 67 रन बना सकी, 30 रनों से अखंड भारत टीम विजेता रही। दूसरा मैच लक्ष्य एवं विल्स क्लब के बीच हुआ, लक्ष्य क्लब ने 9 विकेट पर 43 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए विल्स क्लब ने 4 विकेट पर 44 रन जड़कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच चाणक्य 11 एवं बीसीसी क्लब के बीच खेला गया, बीसीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन कमजोर प्रदर्शन के चलते 37 रनों पर पूरी टीम आलआउट हो गई, इस आसान लक्ष्य को हासिल करने में चाणक्य इलेवन की टीम ने 3 विकेट पर 40 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। चौथा एवं अंतिम मैच भारतीय क्लब एवं रायल राजपूत के बीच खेला गया, भारतीय क्लब ने प्रतिद्धंदी टीम को पहले बल्लेबाजी दी, रायल राजपूत 60 रनों पर सिमट गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्लब ने 5 विकेट खोकर 64 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस तरह चारों विजेता टीमें अंतिम चार विजेता रहीं।
रविवार को होगा खिताबी मुकाबला:
गांधी मैदान पर सुबह 9 बजे विल्स एवं अखंड भारत निर्माता की टक्कर होगी, सुबह 10 बजे चाणक्य इलेवन एवं भारतीय क्लब के बीच मैच होगा। दाेनों मैच की विजेता टीमों के बीच दोपहर 1 बजे से फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल राउंड तक पहुंचने को लेकर चारों टीमों ने जबरदस्त तैयारी की हैं।। अतिथियों ने किया परिचय
शनिवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डा. धीरज पाठक, नर्मदा अस्पताल प्रबंधक मनोज सारन, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, किशोर मैना, प्रकाश केवट, काशी चौरे, इदरीश, रघुराज बघेल, अशोक शर्मा, राज मिश्रा, मो. अकरम, डा. राजेश गुप्ता, संजीव कैथवास, राज मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्कोरर राहुल वैष्णव, लोकेश मनवारे, शोएब खान, अंपायर राजीव दुबे, हरीश हनोतिया, सुदेश बाजपेयी, उत्तम खाड़े, कुलदीप रघुवंशी, अचला दुबे, राकेश दुबे, कामेंटेटर राकेश पांडेय रहे।